आज हम इ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम जानेंगे हम कुछ चुनिंदा नाम ही लेंगे जिनके अर्थ भी काफी अच्छे हैं माता-पिता को अपने बच्चों के नाम रखने के साथ-साथ उनके अर्थो का भी ध्यान रखना चाहिए नाम ऐसे हो जो अच्छे होने के साथ-साथ अच्छा महसूस भी कराएं बच्चों के नाम परिवार रिश्तेदार मैं सबसे हटकर हो तो और भी अच्छा है ज्योतिषियों के अनुसार इ से नाम पर वृषभ राशि पड़ती है आज हम Unique baby girls name starting with E को देखते हैं
![]() |
इ से शुरू होने वाले हिंदू लड़कियों के नाम : Unique baby girls name starting with E |
Unique baby girls name starting with E [ इ, ई ] :
1) इतिका : इस नाम का अर्थ है अनंत या जिसे गिना ना जा सके !
2) इंदुकांता : इंदुकता का अर्थ है चांद की प्रिय अथार्त रात्रि
3) इरा : इस नाम का अर्थ है भाषण
4) इरावती : इस का अर्थ बिजली निकलता है
5 ) इला : पृथ्वी या मनु की बेटी भी इस नाम का अर्थ है
6) ईराह : इस नाम का अर्थ है ईश्वर का चमत्कार
7) इच्छा : इस नाम का अर्थ है अभिलाषा या मनोकामना
8) इजुमि : इसका अर्थ पानी का फव्वारा से है
9) इंदुबाला : छोटा चंद्रमा को इंदुबाला बोलते हैं
10) इवांका : इसका अर्थ भगवान दयालु है
11) ईशानी : इस नाम का अर्थ है शिव की पत्नी या पार्वती
12) इशया : बसंत के लिए इस नाम को पुकारते हैं
13) ईश्वरी : इसका अर्थ देवी स्वरूप है
14) ईशा : इस नाम का अर्थ है वाक्य या निबंध
15) इशान्य : पूर्व दिशा को इस नाम से पुकारते हैं
16) इजिला : इजिला का अर्थ होता है चमक
17) इंदिरा : इसका अर्थ होता है माता लक्ष्मी यह भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का भी नाम है
18) इंदु : यह चंद्रमा का पर्यायवाची है
19) इंद्राक्षि : इसका अर्थ सुंदर आंखों वाली है
20) इलिना : इसका अर्थ शुद्ध और पवित्र है
Related Articles :
अभी आपने E से यूनिक बेबी नेम को जाना आशा करते हैं आपको कुछ चुनिंदा नाम जरूर पसंद आए होंगे !